14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ऑयल का अत्याधुनिक डिपो राष्ट्र को समर्पित, पेट्रोलियम उत्पाद सीधे पारादीप से खूंटी पहुंचेंगे, झारखंड में होगी आपूर्ति

रांची : ओड़िशा के पारादीप रिफाईनरी से पेट्रोल, डीजल और गैस ट्रेनों के जरिये नहीं मंगाने होंगे. ये ईंधन अब सीधे पारादीप से खूंटी पहुंचेंगे और यहां से झारखंड के कई जिलों में इसकी आपूर्ति की जायेगी. खूंटी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अत्याधुनिक स्मार्ट टर्मिनल की वजह से यह संभव हो पाया […]

रांची : ओड़िशा के पारादीप रिफाईनरी से पेट्रोल, डीजल और गैस ट्रेनों के जरिये नहीं मंगाने होंगे. ये ईंधन अब सीधे पारादीप से खूंटी पहुंचेंगे और यहां से झारखंड के कई जिलों में इसकी आपूर्ति की जायेगी. खूंटी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अत्याधुनिक स्मार्ट टर्मिनल की वजह से यह संभव हो पाया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को इस स्मार्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया.

Jamshedpur : शौचालय जाना है! बेधड़क किसी होटल में घुस जायें, होटलों और रेस्तरांओं के शौचालय अब हैं सार्वजनिक शौचालय

टर्मिनलके उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इससे कई जिलों में गैस की आपूर्ति हो सकेगी. झारखंड के सीएम ने कहा कि खूंटी में 32 एकड़ में बने अत्याधुनिक सेफ्टी इक्विपमेंट से लैस डिपो के शुरू होने से आम लोगों को भी काफी फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट टर्मिनल के माध्यम से कई जिलों में गैस की आपूर्ति होगी. पारादीप-रायपुर-रांची से पेट्रोलियम उत्पाद डिमांड के अनुसार टर्मिनल तक पारादीप से सीधे पाइपलाइन के माध्यम से आ जायेंगे. अब तक रेलवे के माध्यम से उत्पाद मंगाये जाते थे. कई बार उत्पाद समय पर नहीं पहुंच पाते थे, जिससे अलग-अलग जिलों में गैस की किल्लत हो जाती थी. अब यह नौबत नहीं आयेगी.

हजारीबाग में सुबह-सुबह प्रशासन ने की कार्रवाई, बालू लदे 40 ट्रैक्टर जब्त किये

खूंटी टर्मिनल से रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा, डालटेनगंज, रामगढ़, लोहरदगा एवं गुमला में पेट्रोलियम उत्पादभेजेजायेंगे. ज्ञात हो कि पारादीप-रायपुर-रांची पाइपलाइन की कुल लंबाई 1060 किलोमीटर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें