23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम नवजवान कमेटी ने निकाला जुलूस

कर्रा. कर्रा में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस मुहर्रम नवजवान कमेटी ने निकाला. जुलूस में भारतीय मिसाइल अग्नि-5 की झांकी का प्रदर्शन किया गया. गांधी जयंती को लेकर महात्मा गांधी के वेश में युवक ने भारत में अमन-चैन का संदेश दिया. जुलूस के दौरान मस्जिद चौक पर गणमान्य लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया […]

कर्रा. कर्रा में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस मुहर्रम नवजवान कमेटी ने निकाला. जुलूस में भारतीय मिसाइल अग्नि-5 की झांकी का प्रदर्शन किया गया. गांधी जयंती को लेकर महात्मा गांधी के वेश में युवक ने भारत में अमन-चैन का संदेश दिया. जुलूस के दौरान मस्जिद चौक पर गणमान्य लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया.

जिसमें खिलाड़ियों ने लाठी के करतब दिखाये. जुलूस इमामबाड़ा से होते हुए कर्रा-लोधमा रोड़ से मस्जिद चौक पोस्ट ऑफिस रोड़ से डाकघर होते हुए कर्रा चौक व थाना परिसर से करबला पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस को सफल बनाने में बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, एसआइ जवाहर चौधरी, सदर मेहंदी हसन, युसुफ खलीफा, बिनोद प्रसाद सोनी, बिनोद भगत, द्वारिका प्रसाद, शमीम अख्तर, नगेंद्र सिंह, शिव कुमार लाल, प्रदीप सिन्हा, मुखिया अजय टोप्पो, परवेज खान, करनो बड़ाइक, अाबिद हसन, इमरान अहमद, इफसार आलम, फिरोज अहमद आदि ने महत्ती भूमिका निभायी.

तोरपा. मुहर्रम कमेटी तोरपा के तत्वावधान में हुसैन की शहादत के मौके पर सोमवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस मस्जिद गली स्थित इमामबाड़ा से शुरू हुआ, जो महावीर मंदिर चौक, मेन रोड, खसुवाटोली होते हुए कोटेंगसेरा पेट्रोल पंप तक गया. वहां से जुलूस पुन: इमाबाड़ा के पास वापस लौट कर समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल लोग हुसैन का नारा लगाते तथा लाठी, तलवार आदि का करतब दिखाते चल रहे थे. जुलूस की अगुवाई मुहर्रम कमेटी के सदर कलीम खान, अंजुमन इस्लामिया के सदर अख्तर खान, कारी मुश्ताक साहब, कैसर आदि कर रहे थे. जुलूस में महताब खान, शहजादा हुसैन, शाहिद अंसारी, जाहिद रैन, शाहिद रैन, रोजित खान, कुद्दुस रैन, इमरान खान,अब्दुल खलील, शमशाद खान, शादाब खान आदि अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें