सिल्ली, मुरी, तुलिन व झालदा में धूमधाम से मनी रामनवमी
सिल्ली : सिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. क्षेत्र में रामनवमी का जुलूस निकाला गया, जिसमें आकर्षक झाकियां शामिल थीं. सिल्ली मेन रोड, बड़ा मुरी, छोटा मुरी, कांशीडीह, लगाम, रेलवे कॉलोनी, ब्राह्मणडीह, रामपुर, कांटाडीह, पतराहातु व बंता समेत कई क्षेत्रों से रामभक्तों की टोली सड़कों पर निकली. जगह-जगह रामभक्तों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया.
इस दौरान खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक खेल दिखाये. बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. इधर, रामनवमी के दौरान रामभक्तों की सेवा में विभिन्न समितियां व स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा दूसरे धर्म के लोग भी डटे रहे. गूंज परिवार व यूथ कमेटी सिल्ली समेत कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चना, गुड़ व शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी.
मुरी. मुरी, तुलिन, झादला व कोटशिला आदि क्षेत्रों में भी रामनवमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. मुरी में शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें श्री श्री महावीर समिति छोटा मुरी, जय बजरंगबली टुंगरीधार छोटा मुरी सहित नया बाजार व बड़ा मुरी आदि के अखाड़े शामिल हुए. जगह-जगह अखाड़ाधारी शस्त्र चालन का प्रदर्शन कर रहे थे. शोभायात्रा मुरी टुंगरी पहाड़ के ऊपर पहुंची, जहां देर रात तक खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. यहां मुरी टुंगरी विकास समिति के सदस्यों ने अखाड़े में शामिल लोगों का स्वागत किया. मौके पर आनंद महतो, विशेश्वर महतो, सुभाष महतो, लखन महतो, श्रीपद महतो व भक्ति महतो सहित अन्य शामिल थे.