Advertisement
मुंबई के निर्देश पर शहर के पेट्रोल पंपों में हुई सघन जांच
शांभवी फ्यूल सेंटर में लगभग 7.30 घंटे तक जांच की रांची : हेड ऑफिस मुंबई के निर्देश पर गठित मल्टी डिसिप्लिनिंग टीम ने मंगलवार को शहर के पेट्रोल पंपों में सघन जांच की. इंडियन ऑयल के डीपीएस स्कूल के सामने स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में लगभग 7.30 घंटे तक जांच की. टीम दोपहर में लगभग […]
शांभवी फ्यूल सेंटर में लगभग 7.30 घंटे तक जांच की
रांची : हेड ऑफिस मुंबई के निर्देश पर गठित मल्टी डिसिप्लिनिंग टीम ने मंगलवार को शहर के पेट्रोल पंपों में सघन जांच की. इंडियन ऑयल के डीपीएस स्कूल के सामने स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में लगभग 7.30 घंटे तक जांच की. टीम दोपहर में लगभग 1.30 बजे पंप पर पहुंचीं. जांच रात नौ बजे तक चली. टीम ने जांच के दौरान सबसे पहले नोजल का सील तोड़ कर पल्सर यूनिट को खोल कर देखा कि कोई एक्स्ट्रा फिटिंग है या नहीं. बारीकी से के. फैक्टर चेक किया. इस दौरान माप तौल विभाग द्वारा दिये गए प्रमाण-पत्र से मिलान भी किया गया.
नोजल के सभी सील और माप को चेक किया गया. अधिकारियों ने पंप को क्लीन चिट दिया. किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं मिली. इधर, टीम ने लालपुर चौक स्थित एचपी के पेट्रोल पंप ऑटो इंटरप्राइजेज में भी जांच की. टीम ने यहां भी पल्सर यूनिट को खोल कर जांच की. जांच टीम में सीनियर मैनेजर महेश चौधरी, इंजीनियर के मैनेजर अंकुर मंडल, अनिरुद्ध सिकरवार, रजत कुमार सिंह और पवित्रो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement