27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: खूंटी के 6 प्रखंडों में 990 बूथों पर पड़ेंगे वोट, 16 सेल का हुआ गठन

jharkhand panchayat chunav 2022: खूंटी में दो चरणों में पंचायत चुनाव होगा. पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दूसरे और चौथे में यहां के छह प्रखंडों में चुनाव होना है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: गांव की सरकार को लेकर खूंटी जिले में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी पदों के लिए आरक्षण तय कर लिया गया है. निवार्ची और उप निर्वाची पदाधिकारी बना लिये गये हैं. वहीं, कुल 16 प्रकार के कोषांग (सेल) गठन किया गया है. आवश्यक सुरक्षा बलों का आकलन कर लिया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

नगर पंचायत क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं

डीसी शशि रंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए पंचायत चुनाव को लेकर बिंदुवार जानकारी दी. कहा कि अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो गयी है. आचार संहिता केवल ग्रामीण क्षेत्रों में है. नगर पंचायत क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं रहेगा.

3,74,040 वोटर्स करेंगे वोट

खूंटी जिले में कुल छह प्रखंड, 86 पंचायत, 990 निर्वाचन क्षेत्र है. जिसमें मुखिया के 86, पंचायत समिति के 100 और जिला परिषद के 10 पद है. जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किया गया है. पंचायत चुनाव में कुल 3,74,040 मतदाता है. जिसमें 1,84,746 पुरुष और 1,89,293 महिला मतदाता है. जिले में कुल 990 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 224 सामान्य, 318 संवेदनशील और 448 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. मतदान भवनों की संख्या 787 है. मतदान के लिए कुल 2185 बड़ी मतपेटी और 251 छोटी मतपेटी है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : 1966 में सरपंच बने रामचरण बोले- अब बिना पैसे के कुछ नहीं होता

पंचायत अभ्यर्थियों की खर्च सीमा

पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों के लिए व्यय करने की अधिकतम सीमा तय कर दी गयी है. इसके तहत वार्ड सदस्य अधिकतम 14 हजार रुपये, मुखिया 85 हजार रुपये, पंचायत समिति सदस्य 71 हजार रुपये और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार दो लाख 14 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं.

दो चरणों में होगा मतदान

जिले में दो चरणों में मतदान किया जायेगा. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दूसरे और चौथे चरण में मतदान किया जायेगा. जिसके तहत दूसरे चरण में 19 मई को वोटिंग होगा. इसके तहत कर्रा, तोरपा और रनिया प्रखंड के पंचायतों में चुनाव होगा. इसके अलावा चौथे चरण में 27 मई को वोटिंग हाेगा. इसके तहत खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में मतदान किया जायेगा. मतदान के तीन दिन में मतगणना भी कर लिया जायेगा. इसके तहत दूसरे चरण की मतगणना 22 मई को और चौथे चरण की 31 मई को की जायेगी. प्रेस वार्ता में एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, डीपीआरओ उषा मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.

दो चरण में मतदान की स्थिति
चरण : वोटिंग की तारीख : प्रखंड : काउंटिंग की तारीख

द्वितीय : 19 मई : कर्रा, तोरपा और रनिया : 22 मई
चौथा : 27 मई : खूंटी, मुरहू और अड़की : 31 मई

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें