32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : राशन, आवास, मंईयां सम्मान कुछ नहीं मिला, ठंड से तड़प-तड़प कर बच्ची की मौत, पिता भी मौत से लड़ रहा

Jharkhand News: जन सहयोग से किया गया छह साल की बच्ची का अंतिम संस्कार, सदमे में पिता भी पड़े बीमार : सरकार की सभी योजनाओं के लाभ से परिवार पूरी तरह वंचित है. इस परिवार को अब तक राशन कार्ड और आवास योजना का लाभ नहीं मिल है. मंईयां सम्मान योजना से भी वंचित है. पिछले तीन दिनों के लगातार बारिश में इनका जर्जर कच्चा मकान और क्षतिग्रस्त हो गया. पूरा परिवार जमीन पर ही सोया था. बच्ची की ठंड से कब मौत हो गयी इसका पता उन्हें सुबह हुई जब बच्ची बिस्तर से नहीं उठी.

Jharkhand News : आर्थिक तंगी और प्रशासनिक अनदेखी के कारण गिरिडीह जिले की करगाली पंचायत में एक छह वर्षीया बच्ची ने दम तोड़ दिया. बे-मौसम बारिश में कच्चे मकान में रहने वाली बच्ची फर्श पर सोयी थी. ठंड लगने से जहां बेटी की मौत हो गयी. वहीं बेटी की मौत के गम में पिता भी बीमार पड़ गये हैं. बच्ची के मौत के बाद प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हुआ. इसके बाद उसके बीमार पिता का उपचार शुरू कराया गया. साथ ही परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद भी दी गयी.

जानकारी के अनुसार धनवार प्रखंड के पंचायत करगाली के गांव निवासी अनिल उर्फ चरकू सिंह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर दो बेटियों समेत चार सदस्यों का भरण पोषण करता रहा है. इस परिवार को अब तक राशन कार्ड और आवास योजना का लाभ नहीं मिल है. मंईयां सम्मान योजना से भी वंचित है. पिछले तीन दिनों के लगातार बारिश में इनका जर्जर कच्चा मकान और क्षतिग्रस्त हो गया.

बेबस मां ने सुनायी व्यथा, जमीन पर सोता है परिवार, राशन कार्ड के अभाव में भुखमरी की बन गयी है स्थिति

अनिल सिंह की पत्नी करिश्मा देवी ने बताया कि उसकी छह वर्षीया छोटी बेटी घर में ही भीग गयी और गरीबी यह कि खटिया भी नहीं था, इसलिए पूरा परिवार जमीन पर ही सोया था. बच्ची की ठंड से कब मौत हो गयी इसका पता उन्हें सुबह हुई जब बच्ची बिस्तर से नहीं उठी. बताया कि स्थानीय मुखिया आवास के लिए एक बार फोटो खींचकर के ले गये थे. राशन कार्ड के अभाव में उनके परिवार के सामने भुखमरी की समस्या है. यह घटना ना सिर्फ दिल दहलाने वाला है, बल्कि राज्य से लेकर केंद्र की सरकार के तमाम बड़े-बड़े दावों और स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों की घोर संवेदनहीनता और लापरवाही को बयान करता है.

Jharkhand News : पैसे नहीं रहने के कारण नहीं करा पाये उपचार

पिता ने बताया कि बेटी ने मौत के पूर्व देर रात तबीयत खराब होने की बात कही थी. परंतु आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाए. शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर आर्थिक मदद करते हुए बच्ची का अंतिम संस्कार कराया.

शनिवार की दोपहर में धनवार प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह ने परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया तथा उन्होंने अपनी ओर से मृत परिवार को सहयोग राशि भी देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. कहा कि यह घटना स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़ा करता है.

मौके पर प्रमुख के अलावा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश मंडल, बिट्टू सिंह, जितेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य कुंदन यादव, मनोज पंडित समेत दर्जनों लोगों ने परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

Jharkhand News : क्या कहते हैं स्थानीय मुखिया

स्थानीय मुखिया असगर इमाम ने बताया कि उक्त परिवार से कई बार योजना से संबंधित कागजात की मांग की गयी. परंतु कभी मिला नहीं और इस तरह इन्हें योजनाओं का लाभ नहीं दिला सके. कहा कि फिलहाल चावल समेत अन्य जरूरत का सामान दिया गया है. बीमार अनिल सिंह का इलाज कराया जा रहा है.

Jharkhand News : बीडीओ ने मुखिया पर जतायी नाराजगी, पीड़ित परिवार को किया आर्थिक सहयोग

इधर शनिवार की शाम धनवार के बीडीओ देवेंद्र कुमार करगाली के मृतक बच्ची के परिवार से मिले और आर्थिक सहयोग करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. बीडीओ ने स्थानीय मुखिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए त्वरित गति से परिवार को सभी योजनाओं का लाभ देने संबंधित आवेदन की मांग की और लापरवाही पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel