जामताड़ा. अंचल कार्यालय में शुक्रवार को सीओ अविश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अंचल निरीक्षक और हल्का कर्मचारियों ने भाग लिया. मौके पर म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, भू-राजस्व आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. सीओ ने सभी उपस्थित कर्मियों को इन कार्यों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने राजस्व कर्मियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी आवेदकों को समय पर सेवा प्रदान की जाय. साथ ही भू-राजस्व कर की वसूली प्रक्रिया को तेज करने पर भी जोर दिया गया. कहा यदि किसी कर्मचारी की ओर से लापरवाही बरती गई, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नाजिर कृष्णा टुडू, प्रभारी अंचल निरीक्षक युगल रवि दास, कर्मचारी पूर्ण चंद्र सेन, इकबाल अंसारी, कृष्णा महतो, दीनानाथ पहाड़िया, सुनील कुमार महतो, रविंद्र सेनी, राहुल दत्ता, अकबर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

