प्रतिनिधि, नारायणपुर. एंबुलेंस के विलंब से पहुंचने एवं समय पर हायर सेंटर नहीं पहुंचने से नवजात की मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों पर विगत दिनों सीएचसी में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा था. इस घटना में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में नाराजगी व्याप्त है. अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह ने बताया कि बीते दिनों ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अर्नव चक्रवर्ती और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई थी. इस मामले में पीड़ित चिकित्सक के शिकायत पर नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कहा कि प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो गुरुवार और शुक्रवार को पूरे जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह बहाल रहेंगी. कहा कि अगर तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो आगे की रणनीति झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के निर्णय के अनुरूप तय की जायेगी. मौके पर मुकेश कुमार, देवरंजन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, ब्रजेश शर्मा, महेश कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार रवानी, रमन पाठक, सर्यकांत सधाकर, कुमारी मीरा सिन्हा, अंजू कमारी, नलीन कुमार, बैजनाथ हेंब्रम, नीलाम्बर मंडल, आनन्द मंडल, नूर मोहम्मद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

