पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा और प्रदेश कमेटी के रविंद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, केदार पासवान, सतीश पॉल, शबाना खातून, फैयाज केसर शामिल हुए. प्रदेश प्रभारी के. राजू ने स्पष्ट कहा कि हर पंचायत से 12 पुरुष और 4 महिला कार्यकर्ताओं को कमेटी में शामिल करना अनिवार्य है. कहा, जब महिलाएं आगे आती हैं, तो संगठन मजबूत होता है. कांग्रेस पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक महिला नेतृत्व को सामने लायेगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए. इसके लिए हर कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ना होगा. संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि झारखंड की जनता ने कांग्रेस पर हमेशा भरोसा किया है. भाजपा सिर्फ झूठ और नफरत की राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस जनता की सेवा और विकास की राजनीति करती है. अब समय आ गया है कि हम गांव-गांव जाकर भाजपा के झूठ को उजागर करें. कांग्रेस का परचम फिर से लहराएं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति में केवल कांग्रेस ही वह ताकत है, जो लोकतंत्र को बचा सकती है. राहुल गांधी ही देश को नयी दिशा दे सकते हैं. बादल पत्रलेख ने कांग्रेस पार्टी के योगदान को याद दिलाते हुए कहा आज देश में जो कुछ भी उपलब्धियां और विकास हम देख रहे हैं, वह कांग्रेस पार्टी की देन है. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, पूर्व जिला प्रभु मंडल, अध्यक्ष मुक्ता मंडल, बीरबल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

