15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन को लेकर महिलाओं में निराशा

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बैरंग लौटीं सैकड़ों महिलाएं. सबसे अधिक भीड़ मंईयां सम्मान योजना के लिए देखने को मिली.

नारायणपुर. प्रखंड के दिघारी, बूटबेरिया और चंपापुर पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. कई योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए गए. लेकिन सबसे अधिक भीड़ मंईयां सम्मान योजना के लिए देखने को मिली. बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना का आवेदन करने की उम्मीद से शिविर में पहुंची थीं, परंतु आवेदन ऑनलाइन नहीं होने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. शिविर में पहुंचे प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के ऑनलाइन पोर्टल को अभी सरकार द्वारा सक्रिय नहीं किया गया है, जिसके कारण आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. हालांकि मौके पर आवेदन-पत्र महिलाओं से ले लिए गए, लेकिन उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया कि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही उनका आवेदन आधिकारिक रूप से दर्ज हो पाएगा. महिलाओं ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे सुबह से लाइन में खड़ी रहीं और दो से तीन घंटे तक प्रतीक्षा करती रहीं. उन्हें उम्मीद थी कि शिविर में योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, लेकिन जब पता चला कि ऑनलाइन पोर्टल बंद है, तो वे स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. कई लाभुक महिलाओं ने कहा कि शिविर में आने से पहले ही उन्हें आवेदन की सुविधा के बारे में बताया गया था, इसलिए वे पूरी उम्मीद के साथ यहां पहुंची थीं. इधर, शिविर में चयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन पत्र भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि एवं प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने किया. अधिकारियों ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ बिना देरी के लाभुकों तक पहुंचे. इसी उद्देश्य से पंचायत स्तर पर सरकार आपके द्वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग अपनी समस्याओं का समाधान और योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकें. मौके पर मुखिया बबलू किस्कू, लोबेश्वर मरांडी, एई कुमार अनुराग, जेई राहुल कुमार सिन्हा, रोजगार सेवक अनिल चौधरी, विष्णु सोरेन, पंचायत समिति सदस्य दिलीप मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel