21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर के सर्वांगीण विकास की असली शक्ति महिलाएं ही हैं : वीरेंद्र मंडल

जामताड़ा. शहर के समाज कल्याण समिति कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को नगर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समाज कल्याण समिति प्रांगण में महिला सम्मान समारोह का आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. शहर के समाज कल्याण समिति कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने सभी महिलाओं को सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. कहा कि वर्ष 2008 के बाद नगर पंचायत जामताड़ा का संपूर्ण कायाकल्प महिलाओं की सहभागिता से संभव हुआ. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में रिकॉर्ड संख्या में माताओं-बहनों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया गया. जामताड़ा शहर को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त नगर बनाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली. हजारों महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया गया. स्वच्छता, पीसीसी सड़क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और आधारभूत संरचना को मजबूत बनाते हुए ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति को जमीन पर उतारा गया. वीरेंद्र मंडल ने कहा जामताड़ा के पुरुषों से ज्यादा यहां कि माताओं-बहनों ने विकास कार्यों में कदम से कदम मिलाकर साथ दिया. नगर के सर्वांगीण विकास की असली शक्ति महिलाएं ही हैं. श्री मंडल ने कहा कि 24 घंटे सेवा भाव से माताओं बहनों के सुख दुख में हमेशा भागीदार रहा. पैदल चलकर महिलाओं के घर-घर जाकर उनलोगों के हर समस्या का समाधान किया. कहा कि पंचायत चुनाव में मौसमी कैंडिडेट्स जनता को दिग्भ्रमित करने आएंगे. विभिन्न प्रकार के लाभ लालच देंगे, लेकिन आपको याद रखना है कि 365 दिन आपके सुख-दुख और जामताड़ा के विकास में कौन तत्पर रहा. मंच संचालन समाजसेवी विजय भगत ने किया. मौके पर मुख्य रूप से सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel