13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान राशि नहीं मिलने से महिलायें लगा रहीं प्रखंड कार्यालय का चक्कर

राज्यभर के महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि तीन किस्तों का एक मुश्त 7500 रुपए आने शुरू हो गये हैं.

नारायणपुर. राज्यभर के महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि तीन किस्तों का एक मुश्त 7500 रुपए आने शुरू हो गये हैं, जिन महिलाओं के खाते में राशि आई है वे गदगद हो गयी हैं. वहीं दूसरी कई महिलाओं के खाते में राशि नहीं आईं है. इस कारण वह प्रखंड कार्यालय का निरंतर चक्कर लगा रहीं हैं. महिलाओं की मानें तो इससे पूर्व की किस्तें उन्हें मिल चुकी है, लेकिन इस बार विलंब हो रही है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार दास महिलाओं को समझा रहे हैं कि राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है. सभी के खाते में राशि जायेगी, बावजूद महिलाओं का प्रखंड कार्यालय आना-जाना कम नहीं हो रहा है. कई महिलाओं का इस योजना में नाम तो है, लेकिन कटने का भी डर सता रहा है. महिलाओं का कहना है कि कुछ महिलाओं का नाम हटाया जा रहा है. हालांकि विभाग के अनुसार जिनका नाम नहीं है, वह कहीं ना कहीं इस योजना के लिए अयोग्य हैं. बहरहाल महिलाओं का मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना जारी है. वहीं महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंचने के कारण उनके पति काफी परेशान और हैरान हैं. भला हो भी क्यों नहीं बात 7500 की है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मियों को महिलाओं के साथ पुरुषों के भीड़ का भी सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel