फतेहपुर. थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बुधवार को फतेहपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. आवेदन में बताया है कि 4 मार्च को लगभग दोपहर 3 बजे दुधानी गांव के अजहरुद्दीन शेख पीड़िता के घर आकर जोर जबरदस्ती किया. पीड़िता के हाथ व उनके मुंह दबाकर घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से पीड़िता काफी डर गयी है. साथ ही अभियुक्त ने पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी को ना बताने का धमकी भी दी है. किंतु पीड़िता ने अपने साथ हुए घृणित घटना को परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों संग पीड़िता थाने पहुंचकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवेदन दिया है. वहीं फतेहपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है