29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामबाद गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

महिला की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर मृतका के पति को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.

फतेहपुर. थाना क्षेत्र के जामबाद गांव में गुरुवार को एक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया. मृतका की पहचान नेहा देवी (29 वर्ष) के रूप में की गयी है. महिला का शव उसके घर में खटिया पर पड़ा मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. पुलिस को सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या, फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. महिला की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर मृतका के पति को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं घटना के बाद जामबाद गांव में मातम छा गया है और ग्रामीणों में भय व असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल फतेहपुर थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel