जामताड़ा. थाना क्षेत्र के मेझिया गांव में एक महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान मेझिया गांव के ममता मोहली (40) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार की सुबह महिला तालाब की ओर गयी थी. इसी क्रम में तालाब में डूब गयी, जिस कारण उनकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही जामताड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

