जामताड़ा. गांधी मैदान में श्रीराम कथा के आयोजन के तीसरे दिन शुक्रवार को कथावाचक अंकित जी महाराज ने कथा सुनाया. महाराज जी ने बताया कि मैना के यहां माता पार्वती का जन्म हुआ और नारद जी के कहने पर माता पार्वती ने भगवान शिव की तपस्या की. छोटी सी अवस्था में तपस्या उन्होंने समाज को संदेश दिया कि संसार में बिना तप के मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता है. इसलिए भगवान को प्राप्त करना अगर है तो मानव को तपस्या करने ही पड़ते हैं. इसके बाद भगवान शंकर ने प्रकट होकर के उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करके और उनको वरदान दिया. इसके बाद सुंदर भव्य तरीके से भगवान भोलेनाथ की बारात भूत प्रेत के साथ गांधी मैदान में निकाली गयी. मुख्य यजमान तरुण गुप्ता, आशा गुप्ता समिति की अध्यक्ष मोहन बर्मन, नित्य गोपाल सिंह, सहयोगी प्रभु मंडल के साथ दर्जनों आयोजन समिति के सदस्यों ने शिव बारात और आरती में भाग लिया. कथा के बाद नियमित रूप से सभी में प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

