13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्थापना दिवस के समापन समारोह पर विजेता हुए सम्मानित

जामताड़ा महाविद्यालय में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस और वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजन किए गए सांस्कृतिक, साहित्यिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम सामूहिक वंदे मातरम् गायन से शुरू होकर देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा। विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और विकास को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। वंदे मातरम् की वर्षगांठ को राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक पहचान मजबूत करने वाला क्षण बताया। महाविद्यालय के कई प्रोफेसर उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों की प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक समारोह का आनंद लिया।

प्रतिनिधि, जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं का समापन समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ भी मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक वंदे मातरम् गायन से हुई जिससे परिसर देशभक्ति की भावना से भर गया. कई दिनों से चल रही सांस्कृतिक, साहित्यिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. समापन समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि और शिक्षकों ने झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्थापना दिवस विकास और जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर है. वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला क्षण बताया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्रो डॉ. काकोली गोराई, प्रो. नीलम कुजूर, प्रो. वंदना कुसुम एक्का, डॉ. अनिल कुमार टेटे, प्रो. राजमती किस्कू और प्रो. उर्मिला उपस्थित रही. सभी अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सराहना की और उन्हें महाविद्यालय का गौरव बताया. कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel