संवाददाता, जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक वर्ग में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने छात्र-नेताओं को बैज एवं शैश पहनाकर उन्हें उनके दायित्वों की शुभकामना दी और आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने और विद्यालय की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. वहीं प्राथमिक विभाग के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने भी बच्चों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के प्रति सजग किया. कहा कि छात्र परिषद राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने बच्चों को ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी. कॉर्डिनेटर को-सीसीए कामाक्षी यादव, ऋतु यादव, अंजलि शर्मा, दीपिका कुमारी, प्रिया कुमारी, अभिषेक कुमार गौतम, नेहा गुप्ता चौधरी, इफ्तेखार अहमद, वीणा यादव आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

