नाला. प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर गांव के एक साधारण किसान परिवार के विष्णु मंडल का चयन जेसीएसीइबी के माध्यम से एग्रीकल्चर में हुआ है. इससे परिवार सहित गांव एवं प्रखंड में खुशी का माहौल है. जानकारी हो कि विष्णु के पिता एक साधारण किसान है जो मुश्किल से अपना परिवार चलाते हैं. बेटे की इस सफलता से वह बेहद खुश हैं. विष्णु मंडल ने राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला से 2025 में इंटर साइंस की परीक्षा में 78 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर पास की. प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल, विज्ञान शिक्षक राजेश कुमार, शिक्षक सुरजीत भट्टाचार्य ने इस सफलता के लिए विष्णु मंडल को बधाई दी है. विज्ञान शिक्षक ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी जिज्ञासा था. विष्णु मंडल ने कहा कि पूरी लगन के साथ परिश्रम करने से सीमित संसाधन में भी सफलता पाया जा सकता है. उन्होंने अपने दोस्त एवं प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे युवाओं को कहा कि सफलता के लिए समय प्रबंधन बहुत जरूरी है. कम समय ही सही हर एक नियमित अध्ययन व अप-टू-डेट रहना जरूरी है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ विज्ञान शिक्षक को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

