पाकुड़. राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत रविवार को जिले के 11 पंचायतों एवं 2 नगर परिषद वार्डों में जनसेवा शिविर आयोजित किए गए. शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक सेवाओं और योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए तथा ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गयी. शिविर भवानीपुर, हिरानंदनपुर (पाकुड़ सदर), डांगापाड़ा (हिरणपुर), फुलपहाड़ी एवं नावाडीह (लिट्टीपाड़ा), जराकी एवं सिंगारसी (अमड़ापाड़ा), खांपुर एवं दमदमा (महेशपुर), बसंतपुर एवं पलियादाहा (पाकुड़िया) तथा नगर परिषद वार्ड 06 और 07 में आयोजित हुए. उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने पाकुड़ प्रखंड के भवानीपुर एवं हिरानंदनपुर पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल, सेवा वितरण व्यवस्था, प्राप्त आवेदनों की संख्या, लाभुकों की समस्याओं का विस्तृत जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. इस दौरान लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक आवश्यक सेवाएं पहुंचाना है. पंचायतों एवं नगर क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविरों के माध्यम से विभागीय सेवाएं लोगों को एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी जा रही हैं. सभी कर्मियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राप्त हर आवेदन का समय पर निपटारा हो. आयोजित शिविरों में आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 से संबंधित अन्य सेवाएं- जेसे- दाखिल-खारिज, नया राशन कार्ड, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के साथ- साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए गए हैं. 21 से 28 नवंबर तक संचालित ”सेवा का अधिकार सप्ताह” में बड़ी संख्या में जिलेवासियों की भागीदारी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

