जामताड़ा. ग्राम प्रधानों का जिलास्तरीय शिष्टमंडल सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिला. पिछले वित्तीय वर्ष के सात व चालू वित्तीय वर्ष के छह माह का बकाया सम्मान राशि भुगतान करने की मांग की. वहीं राज्य से ग्राम प्रधानों के लिए जिला को आवंटित बाइक शीघ्र देने की भी मांग की. ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे व जिला मंत्री शिवलाल मुर्मू के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई. संघ के प्रमंडलीय महासचिव सह प्रवक्ता अरविंद कुमार ओझा मौजूद थे. स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इन दोनों समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. निदान का रास्ता साफ किया जायेगा. मौके पर भुवनेश्वर हांसदा, नेमुल हक, हेमन मुर्मू, उज्ज्वल बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

