जामताड़ा. विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक जामताड़ा स्थित एक होटल में हुई, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप राय ने की. बैठक में विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन सिन्हा शामिल हुए. अखंड भारत संकल्प दिवस, विश्व हिंदू परिषद के 61वां स्थापना दिवस व संगठन विस्तार पर चर्चा कीगयी. झारखंड में हो रहे अवैध धर्मांतरण, गौ हत्या, लव जिहाद आदि विषयों पर चिंतन-मंथन हुआ. जामताड़ा जिला विहिप की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला संगठन मंत्री विकास मंडल, विहिप के जिला मंत्री संजय परशुरामका, बजरंग दल जिला संयोजक राकेश पाल, जामताड़ा नगर मंत्री जीत दुबे, नगर सह संयोजक अभिजीत मंडल, करमाटाड प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

