कुंडहित. डूगरुपाड़ा मोड़ के समीप एएसआइ तपन सेन के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मुर्गाबनी-राजनगर मुख्य सड़क पर आने जाने वाले दर्जनों दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की गई. हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी के कागजात आदि की जांच की गई. हेलमेट नहीं रहने के कारण तीन बाइक चालकों का चालान काटा गया. एएसआइ तपन सेन ने कहा वाहन जांच अभियान में हेलमेट, गाड़ी के कागजात एवं डिक्की की जांच की गयी. इस दौरान 25 दोपहिया तथा 15 चार पहिया सहित कुल 40 वाहनों की जांच की गयी. इनमें तीन दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया. एएसआइ ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, नहीं तो पकड़े जाने पर यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में चालान काटा जायेगा. मौके पर कई पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है