जामताड़ा. मिहिजाम में सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया कि मिहिजाम बढ़ईपाड़ा निवासी सेवक राय सोमवार देर रात एसी वाहन में सब्जी लाने आसनसोल जा रहे थे. वाहन को ड्राइवर चला रहा था और सेवक राय उसके बगल की सीट पर बैठे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक और टाटा एसी के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर तो किसी तरह बच निकला, लेकिन बगल में बैठे सेवक राय गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सेवक राय अपने पीछे चार छोटे बच्चों काे छोड़ गए हैं. इधर घटना को लेकर परिजनों में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

