24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वासंतिक पूजनोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन

कुंडहित. कुंडहित सिंहवाहिनी मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय वासंतिक पूजनोत्सव कुंजविलास के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया.

कुंडहित. कुंडहित सिंहवाहिनी मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय वासंतिक पूजनोत्सव कुंजविलास के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया. मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समागम हुआ. सिंह वाहिनी मंदिर में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन 751 कन्याओं ने शीला नदी से कलश में जल भरकर सिंह वाहिनी मंदिर में स्थापित कर पूजन प्रारंभ कराया. प्रत्येक दिन पूजन के उपरांत संध्या में हरि नाम संकीर्तन व भक्ति जागरण हुआ. इस दौरान पश्चिम बंगाल की कीर्तनिया सुनंदा भट्टाचार्य ने तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत किया. महासप्तमी की रात प्रभास यज्ञ, महाष्टमी को भक्त रघनंदन, महानवमी को भगवान श्री कृष्ण की रासलीला प्रस्तुत की. दशमी को कुंजविलास गान कीर्तनिया शिवानी मुखर्जी ने प्रस्तुत की. सोमवार की सुबह वैदिक मंत्र कर के बीच मंदिर में स्थापित कलशों को निकटवर्ती जलाशय में विसर्जित किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में भोजन कराया गया.

कुंजविलास में शामिल हुए भाजपा नेता

जामताड़ा. कुंडहित के सिंहवाहिनी मंदिर में पांच दिवसीय वासंती पूजनोत्सव में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. उन्होंने आयोजन समिति को इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. श्री मंडल ने कहा कि सुप्रसिद्ध सिंह वाहिनी मंदिर में प्रति वर्ष चैत्र नवरात्रा का पर्व बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया जाता है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होते हैं. मंदिर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन के समापन में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं. सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel