जामताड़ा. बनवासी विकास आश्रम के समन्वयक मनोरंजन कुंवर ने मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में बाल विवाह रोकथाम के लिए छात्राओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हर हाल में बाल विवाह को रोकना है. बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है. जरूरत महसूस होते ही तुरंत 100, 1098, 112 पर कॉल करें. छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलवायी. मौके प्रधानाध्यापक जय प्रकाश नारायण, सहायक शिक्षक रूपक भट्टाचार्य, जयंत किस्कू, मुकेश कुमार यादव, सुब्रतो बंदोपाध्याय, जया मुर्मू, सुमित्रा हांसदा, नीलम वर्मण, कनिका महतो, अनिमेष पान, मंतोष तिवारी, भवेश कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

