प्रतिनिधि, नाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नाला अंचल परिषद की ओर से आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता झंडा बैनर लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. सरकार विरोधी नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता उमापद कोड़ा ने की. राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने कहा कि जिस उद्देश्य से बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य बना. उसी समय झारखंड के उत्थान के बजाय झारखंड में बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, माफिया तंत्र हावी हो गया है. प्रशासनिक मनमानी से छोटे-छोटे कार्य के लिए गरीबों को अनावश्यक चक्कर काटना मजबूरी हो गया है. भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि तमाम योजनाएं माफियाओं के कब्जे में है. अबुआ आवास, पीएम आवास से लेकर मनरेगा की योजनाओं में योग्य लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है. जो एक निष्पक्ष जांच का विषय है. इन योजनाओं की ईमानदारी पूर्वक उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम मांगपत्र बीडीओ आकांक्षा कुमारी को सौंपा. मौके पर जिला सचिव गौर रवानी, आयेन माजि, सुबोध महतो, विमल कांत घोष, बबलू डोकानियां, नदिया मंडल, कालीपद राय, मिहिर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

