22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद की टीम ने 279 रनों से जीता मैच, साहिबगंज हारी

जेडीसीए के तत्वावधान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 टूर्नामेंट शुरू. धनबाद बनाम पाकुड़ के बीच खेल आज.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 टूर्नामेंट का आगाज जामताड़ा के आउटडोर स्टेडियम में मंगलवार को हुआ. इस अवसर पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण नारायण सिंह ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. पहला मैच धनबाद बनाम साहिबगंज के बीच हुआ. धनबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. धनबाद की टीम 48.5 ओवर में 398 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. धनबाद के रणवीर सिंह ने 95 रन, दिव्यांशु कुमार ने 71, लक्ष्य राज ने 71 रनों का योगदान किया. पारी का पीछा करने उतरी साहिबगंज की टीम मात्र 22.1 ओवर में 119 रनों पर ही सिमट गयी. इस प्रकार धनबाद ने यह मैच 279 रनों से जीत लिया. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रणवीर सिंह रहे, जिन्होंने 95 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जामताड़ा के खेल समन्वयक सुशील कुमार ने दिया. मैच ऑफिशियल के रूप में टीआरडीओ अनवर मुस्तफा, अंपायर उमेश पाठक एवं अभिषेक तथा स्कोरर की भूमिका परमवीर सिंह ने निभायी. जानकारी के अनुसार उक्त टूर्नामेंट में राज्य के छह जिले की टीमें भाग लेगी. इनमें साहिबगंज, धनबाद, हजारीबाग, गोड्डा, पाकुड़ व पश्चिम सिंहभूम की टीम भाग लेंगी. वहीं बुधवार का मैच धनबाद बनाम पाकुड़ के बीच खेला जायेगा. मौके पर युगेश कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel