नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. पर्यवेक्षक के रूप में रवींद्रनाथ दुबे, आनंद टुडू, अशोक मंडल, परेश यादव, कुतुबुद्दीन शेख उपस्थित थे. पर्यवेक्षकों ने चयन संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. सभी वर्ग, समुदाय, प्रखंड की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सदस्यों का चयन करने को कहा. इस अवसर पर उज्ज्वल भट्टाचार्य को प्रखंड अध्यक्ष, वासुदेव हांसदा को प्रखंड सचिव के रूप में चयन किया गया. बताया कि अलग से तिथि निर्धारित कर कमेटी के बाकी सदस्यों का चयन कर जिला को सुचित किया जायेगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. उज्ज्वल भट्टाचार्य एवं वासुदेव हांसदा ने कहा कि आपसबों ने पार्टी हित में जो जिम्मेदारी दी है संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे. मौके पर खिरोद महतो, आशीष तिवारी, कुणाल कांचन यादव, सागीर खान, भवसिंधु लायक, राजा मुर्मू, गुपीन सोरेन, जनार्दन भंडारी, नदियानंद सिंह, मारुति सिंह, सलीम जहांगीर, अशोक महतो, वकील सोरेन, नीलम सोरेन, मनजुड़ा कर्मकार, यशोदी मुर्मू, दासीमुनी टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है