जामताड़ा. वृक्षालय उद्यम फाउंडेशन की ओर से जिले में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरुकता के लिए पौधरोपण अभियान चलाया. इसका उद्देश्य जिले में विलुप्त पेड़-पौधों जैसे महुआ, बरगद, पिपल और अन्य उपयोगी वृक्षों को फिर से जीवित करना और लोगों तक पौधे पहुंचाना है. फाउंडेशन के संस्थापक जयदेव मंडल का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल पर्यावरण को सुरक्षित करना ही नहीं है, बल्कि लोगों की जीवनशैली और आय में भी सुधार लाना है. हम चाहते हैं कि हर गांव में हरियाली बढ़े. आने वाले दो वर्षों में हम 10,000 से अधिक फलदार पौधा वितरित करेंगे. फाउंडेशन के संरक्षक संतोष मंडल ने कहा कि इस अभियान से न केवल पर्यावरण सुरक्षित होगा, बल्कि ग्रामीणों को फल-फूल और उपयोगी वृक्षों के माध्यम से आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

