फोटो – 17, 18 गिरफ्तार आरोपी प्रतिनिधि, मिहिजाम – मिहिजाम पुलिस ने 76 लाख रुपये की ठगी मामले में दो नामजद अभियुक्त को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम अनिमेश सामंता व अभिजीत सामंता है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआइ गुलशन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तमिलनाडु के त्रिपुर गयी थी. मामले में दिलीप सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ मिहिजाम थाने में केस दर्ज कराया था. आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे. गोपनीय सूचना पर पुलिस को दोनों के ठिकाने की जानकारी मिली. पुलिस ने इस पर कांड संख्या 72 /2023 दर्ज किया है. दिलीप सिंह चिरेका कर्मी हैं, जो देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा नयी बक्सी रोड निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कई चरणों में उनसे पैसे लिए थे. दिलीप सिंह ने मिहिजाम के आम बागान निवासी अनिमेश सामंता, अभिजीत सामंता तथा रिफ्यूजी काॅलोनी निवासी सुजीत मुखर्जी पर ठगी का आरोप लगाया था. अभिजीत व अनिमेश आम बागान में एक भाड़े के मकान में रहते थे. चिरेकाकर्मी दिलीप सिंह से उनकी दोस्ती थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने दिलीप सिंह से व्यवसाय करने के लिए पैसे उधार लिये यह रकम लाखों में थी, जिसे आरोपी ने चुकता नहीं किया था. इसके बाद आरोपी ने दिलीप सिंह को एक स्कॉर्पियो खरीद कर उसे भाड़े में चलाने का लालच दिया था. यह वाहन दिलीप सिंह के नाम पर खरीदा गया था. वाहन की खरीद के कुछ समय बाद दिलीप सिंह को आरोपियों ने बताया कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसे छुड़ाने व पुलिस के लफडे़ से बचाने के लिए पैसे की जरूरत है. इसी तरह अलग-अलग चरणों में आरोपी ने पैसे ऐठने का काम करते रहे. यह घटना क्रम 2015 से आरंभ होकर 2022 तक चला, जिसके बाद दिलीप सिंह ने वर्ष 2023 में मिहिजाम थाने में ठगी का केस दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

