मिहिजाम. मिहिजाम में मैट्रिक परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों के दो अलग-अलग गुटों में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक छात्र के सिर पर चोट लगी है. घटना नगर के मुख्य मार्ग पर भारत माता मंडप के समीप हुई. जानकारी के अनुसार, छात्र मिहिजाम स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाFस्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकले थे. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में कुशबेदिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय तथा 10 प्लस 2 हाइस्कूल मिहिजाम के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है. मारपीट की घटना परीक्षा की समाप्ति के बाद केंद्र से बाहर सड़क पर हुई. छात्रों के बीच किस कारण से भिंड़त हुई. इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. घटना में बागजोरी निवासी छात्र विवेक हेंब्रम का सिर फट गया है. विवेक अपने भाइयों के साथ परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकला था. इसी बीच मुख्य सड़क पर कुछ अन्य छात्रों के साथ किसी बात को लेकर आपस में बकझक हुई जो बाद में जमकर मारपीट की घटना में तब्दील हो गयी. बीच बचाव में आये अन्य छात्र भी इसकी चपेट में आ गये. घायल छात्र को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहिजाम ले जाया गया. इसी बीच सूचना मिलने पर मिहिजाम मौके पर पुलिस भी पहुंची. तबतक हुड़दंग कर रहे छात्र फरार हो गये थे. घटना को लेकर घायल छात्र विवेक हेंब्रम के परिजन मिहिजाम थाना पहुंचे. थाने में विवेक हेंब्रम के परिजनों ने शिकायत की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

