नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर अंतर्गत नयाडीह (देवलबाड़ी) गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चे की स्थिति गंभीर रहने के कारण लोगों ने उसे उपचार कराने के लिए धनबाद भेज दिया. इस दुर्घटना आक्रोशित होकर परिजनों व ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे नयाडीह मोड़ के समीप शनिवार की सुबह जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों को समझाने-बुझाने के पश्चात करीब एक घंटे बाद सड़क जाम हटा. जानकारी के अनुसार, नयाडीह निवासी कुंदन रविदास (13) और विशाल रविदास (17) साइकिल से बाल कटिंग कराने नयाडीह मोड़ एक सैलून गया था. एक वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

