20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएससी संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

28 जुलाई की रात को करमाटांड़ के रतनुडीह सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की हुई थी लूट. करमाटांड़ सुब्दीडीह के अजमुल अंसारी व नारायणपुर मानपुर के विनोद रवानी को किया गिरफ्तार.

संवाददाता, जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रतनुडीह के सीएसपी संचालक विनोद यादव से दो लाख रुपये की लूट मामले का जामताड़ा पुलिस ने उद्भेदन किया है. इसका खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि 28 जुलाई की रात को रतनुडीह के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट की घटना काे अंजाम दिया था. मामले में करमाटांड़ थाना कांड संख्या 71/2025 दर्ज कर कांड का अनुसंधान कराया गया. सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी के कठबरारी गांव के पास से मैदान में होने की सूचना मिली. जो कहीं भागने की तैयारी में था. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जैसे ही पुलिस कठबरारी के पास से मैदान के पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति बात कर रहे थे. एक व्यक्ति बाइक पर बैठा हुआ था और एक व्यक्ति खड़ा था. दोनों ने जैसे ही पुलिस की गाड़ी को आते देखा, तो दोनों इधर-उधर भागने लगा. इसी क्रम में दोनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह निवासी अजमुल अंसारी व नारायणपुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी विनोद रवानी शामिल है. उक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस, कांड में प्रयुक्त बाइक एवं लूट की सात हजार रुपये की नगद राशि बरामद की गयी. साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों का नाम स्वीकार किया. एसपी ने बताया कि अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. अभी वे दूसरे जिले भाग कर चले गये हैं. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी सहित अन्य थे.

छापेमारी दल में ये थे शामिल :

करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआई नितिश कुमार, एएसआई नाजिम खां सहित अन्य आरक्षी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel