नारायणपुर. नारायणपुर में बुधवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिन्हा के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकली. रैली में शामिल लोगों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली है. विगत दिनों जिस तरह पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में कायराना हमला कर निर्देश लोगों को मार दिया था. इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग हो रहा था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस कायराना हमले के कुछ ही दिनों के बाद तीनों सेनाओं में संयुक्त ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा गया. उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. तिरंगा रैली नारायणपुर बाजार, थाना मोड़, दलदला चौक, बजरंग चौक समेत अन्य स्थानों से गुजरी. रैली में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा था. मौके पर कालीचरण दास, छकू दास, सुनील पांडे, सुशील पोद्दार, मनोज पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

