7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी संकुलों के लेखापालों को दी गयी लोकोस की ट्रेनिंग

जेएसएलपीएस की ओर से सीएमटीसी भवन उदलबनी में चले रहे पांच दिवसीय लोकोस प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ.

जामताड़ा. जेएसएलपीएस की ओर से सीएमटीसी भवन उदलबनी में चले रहे पांच दिवसीय लोकोस प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में जिले के छह प्रखंडों के सभी संकुल संगठनों के लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हुए. प्रशिक्षक स्टेट रिसोर्स पर्सन सैमुन निशा और अर्चना सिंह ने सभी संकुलों के लेखपालों को लोकोस की बारीकियों को सिखाया. इसमें मुख्य रूप से संकुल संगठन का कट अप प्रविष्ट करने संकुल संगठन के लेन देन की प्रविष्ट करने संकुल संगठन का रेगुलर प्रविष्ट करने से संबंधित सभी जानकारी देकर प्रैक्टिकल के रूप में सभी को कम से कम 4 माह से लेकर 9 माह तक का एंट्री करके सभी को इस कार्य में निपुण बनाया गया. बताया कि लोकोस अब एलआरएलएम का अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम संकुल संगठनों के सभी लेखा जोखा लोकोस के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे अब रिपोर्ट सुदूरवर्ती गांव के समूहों का एक क्लिक से हिसाब किताब सब देखा जा सकता है. लोकोस का शाब्दिक अर्थ देखा जाए तो लोक ऑपरेटिंग सिस्टम है. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और रिपोर्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है. मौके पर डीपीएम राहुल रंजन, डीएम एमआइएस कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel