पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में गुरुवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रखंड उपप्रमुख अर्चना देवी ने किया. प्रशिक्षण का विषय पोषण भी और पढ़ाई भी. रांची से आई प्रशिक्षक वीना कुमारी ने सेविकाओं को बताया कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराने के तरीके अपनाने चाहिए. उन्होंने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास से जुड़ी जानकारी भी दी. पहले दिन सेविकाओं को वीडियो के माध्यम से पढ़ाई की विधि समझाई गयी. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन किया गया. सेविकाओं को केंद्र को सुसज्जित रखने, बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, पेंटिंग कराने और बच्चों के रुचि-झुकाव को समझने के तरीके बताए गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

