विद्यासागर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शिक्षकों की सतत क्षमता विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय टीचर्स नीड असेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिले भर के सभी प्रखंडों के चयनित विद्यालयों में यह कार्यक्रम एक साथ चल रहा है, जिसमें शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल, विषयगत दक्षता और कक्षा संचालन क्षमता का आकलन किया जा रहा है. करमाटांड़ प्रखंड में राजकीयकृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ को केंद्र बनाया गया है. जहां प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक पहुंचकर टीएनए प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षकों की उपस्थिति उत्साहजनक रही. प्रथम पाली में कुल 69 शिक्षक-शिक्षिकाओं और द्वितीय पाली में 71 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मूल्यांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का निरीक्षण जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने किया. उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का भ्रमण कर प्रक्रिया की बारीकियों को जाना और स्वयं भी शिक्षकों से फीडबैक लिया. डीइओ ने कहा कि टीचर्स नीड असेसमेंट शिक्षकों के पेशागत विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इससे हमें यह समझने में सहायता मिलती है कि शिक्षक किस विषय या क्षेत्र में और बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत महसूस करते हैं. हमारा लक्ष्य जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है और इसके लिए कक्षा-1 से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए टीएनए को अनिवार्य किया गया है. डीईओ ने कहा कि विभाग की मंशा शिक्षकों की पेशेवर दक्षता को नए शैक्षणिक मानकों के अनुरूप उन्नत करना है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सके. मौके पर बीपीओ सावित्री किस्कू, शिक्षक रितेश कुमार, शिव शंकर मंडल, अमर नाथ दास, शंकर पंडित, ख्रिस्टीना हेम्ब्रम, मनस्वी झा, निधि कुमारी मौजूद थीं. वहीं जामताड़ा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में तीन दिवसीय टीएनए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मंगलवार को 218 शिक्षकों ने भाग लिया. बीपीएम दामोदर महतो ने बताया कि प्रथम पाली में 113 व दूसरी पाली में 105 शिक्षकों ने भाग लिया. वहीं 19 व 20 नवंबर को भी टीचर्स नीड असेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

