31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुंडहित में निकली तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा कुंडहित बस स्टैंड से पुराना बैंक मोड़ तक निकाली गयी. यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और पराक्रम के प्रति संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त करना था.

कुंडहित. कुंडहित में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बिथिका झा के नेतृत्व में महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल मुख्य रूप से उपस्थित थे. तिरंगा यात्रा कुंडहित बस स्टैंड से पुराना बैंक मोड़ तक निकाली गयी. यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और पराक्रम के प्रति संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त करना था. तिरंगा यात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा लहराते हुए लोग भारत माता का जयकारा लगा रहे थे. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है. आज हर भारतवासी को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जो हमें छेड़गा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बिथिका झा ने कहा कि पहलगाम हमले में नारी शक्ति की मांग का सिंदूर उजाड़ा था. जिसका बदला हमारी महिला शक्ति ने पाकिस्तान में घुसकर ले लिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके फलस्वरूप आज पाकिस्तान मातम मना रहा है. कहा कि भारतीय नारी दुर्गा का रूप है. मौके पर प्रदीप पाइटेंडी, प्रणव नायक, बाबन नायक, मुक्तिपद चौपदार, गीता लौह, चंदना लोहार, मलबी पहाड़िया, जोब नायक, शिउली दत्ता, नमिता बागती, रिंकू रावत, बुलु बागती, मिठू लोहार, रीता रविदास, रूपा रविदास, मंगला रविदास, आरती मिर्जा, शांति मिर्धा, सुकुमार नंदी, भारत चंद्र मंडल, पल्टु मान्ना सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel