11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर व मिहिजाम के तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कटंकी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से साइबर अपराध करते तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कटंकी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से साइबर अपराध करते तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक चंद्रमणी भारती के नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए कटंकी गांव में छापेमारी की गयी, जहां साइबर अपराध करते रंगे हाथ तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी में मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव के मनकु दास उर्फ मंटू दास, गोराईनाला गांव के सागर दास व पश्चिम बर्द्धमान जिलांतर्गत दुर्गापुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी न्यू टाउनशिप के अमर दास (वर्तमान पता बेवा, मिहिजाम) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार इन साइबर आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, 25 सिम व 06 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 47/2024 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को मंडलकारा भेज दिया गया. साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त करता था. विभिन्न ई-वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करता है. साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें