विद्यासागर. करमाटांड़ पुलिस ने मोहनपुर में वाहन जांच अभियान चलाकर एक बाइक पर नकली शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. करमाटांड़ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो व्यक्ति के बोरे में नकली शराब छुपाकर ले जाने की सूचना मिली. छापेमारी दल गठित कर मोहनपुर मोड़ पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. उसी क्रम में एक बाइक (जेएच 21एम 3984) पर सवार दो व्यक्ति बीच में एक बड़ा बोरा रखे हुए था, जो नारायणपुर की तरफ से आ रहा था. पुलिस बल को देखते ही दोनों बाइक सवार वहीं पर बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया. छापेमारी दल ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया. जांच के क्रम में बोरे में बंद शराब की बोतल एवं शराब की बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर मिला. पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम शिवशंकर मंडल ग्राम कालीपहाड़ी, थाना नारायणपुर बताया. वहीं दूसरे अभियुक्त ने राजकुमार गोस्वामी ग्राम बारडीह थाना पूर्वी टुंडी जिला धनबाद बताया. ये लोग नकली शराब को ग्राम हाथबंधा के विकास पंडित को खुदरा बिक्री करने के लिए देने जा रहे थे. वहीं दोनों की निशानदेही पर गोपालपुर से नकली शराब का खुदरा बिक्री करने वाले विक्रेता विकास पंडित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इन लोगों से जब्त शराब रॉयल स्टैग 20 बोतल (375 मिली), रॉयल स्टैग 49 बोतल (180 मिली), इंपीरियल ब्लू 17 बोतल (375 मिली), इंपीरियल ब्लू 15 बोतल (180 मिली), मैकडोवल सात बोतल (375 मिली 6), मैकडोवल 39 बोतल (180 मिली), स्ट्रिंग बी-7 17 बोतल (180 मिली) एवं मैकडोवल बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर भी प्राप्त हुआ. कुल मिलाकर 38 लीटर अवैध शराब, जिसकी मानक लागत 38280 रुपये है और 164 शराब की बोतलें हैं. मामले में करमाटांड़ थाना कांड संख्या 26/2025 दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में
करमाटांड़ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु एसपी राघवेंद्र शर्मा, एसआई अभय कुमार, विकास कुमार तिवारी, रघुवंश सिंह, अवधेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

