जामताड़ा. चेंगाईडीह में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनायी गयी. सोमवार की सुबह करीब 25 हजार लाेगों ने ईदगाह मैदान में नमाज अदा की. सुबह 7:45 बजे जमात रखी गयी, जिसमें लोगों ने अमन-शांति और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. रमजान के महीने में रोजे रखने के बाद लोगों के चेहरे ईद की खुशी से खिले नजर आए. त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे. थाना प्रभारी राजेश मंडल भी मौजूद रहे. सुबह 6 बजे से ही पुलिस बलों को चेंगाईडीह के प्रमुख चौक और ईदगाह मैदान के आसपास तैनात कर दिये गये थे. इसके चलते नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. चेंगाईडीह सेंट्रल कमेटी के सेक्रेटरी अहसन जमील, एडवोकेट एनुअल अंसारी और सदर मौलाना तोहिद आलम ने कहा कि वर्षों से भाईचारे और सौहार्द के साथ ईद का त्योहार मनाया जाता रहा है. ईद की रौनक केवल ईदगाह तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिली. लोग एक-दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है