जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनाबद्ध निधि से संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को सभी चापाकलों एवं जलमीनारों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया. कहा कि गर्मी का मौसम आ रहा है, ऐसे में लोगों को पानी का किल्लत नहीं होने पाए, इसके लिए चापाकलों को दुरुस्त रखें. कहा कि जहां नल जल योजना से पेयजल की व्यवस्था नहीं हैं. वहां पेयजल के लिए पाइप से कनेक्शन दें. विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना में तीसरा किस्त भुगतान करने व पीएम आवास योजना के तहत भी लाभुकों में लंबित किस्त भुगतान करने को कहा. समाज कल्याण विभाग को कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण करने को कहा. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएसओ राजशेखर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है