मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन में बढ़ती चोरी की घटना से लोग सशंकित हैं. रेलनगरी की पहचान अति सुरक्षित क्षेत्र के रूप में होती है. बावजूद बंद मकान में चोरी की घटनाएं हो रही है. सोमवार को रेलनगरी के दो स्थानों पर रेल आवास में चोरी होने की घटना हुई है. इनमें सीमजोरी इलाके के 85 नंबर स्ट्रीट में एक बंद रेल आवास को निशाना बनाया है. यह मकान आरपीएफ के पूर्व कर्मी बीके सिंह का है. बीके सिंह वर्तमान में चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत हैं. पिछले आठ दिनों से बीके सिंह मकान में ताला लगाकर बाहर गये हुए हैं. मकान की चाबी देखभाल के लिए पड़ोसी को उन्होंने दे रखा था. इसी बीच सोमवार की दोपहर मकान में लगा ताला को टूटा हुआ देखा गया. मकान के अंदर जाने पर चोरी होने की घटना सामने आयी है. बदमाशों ने मकान में रखे आलमारी के लाॅक को तोड़ कर नकद व अन्य सामान की चोरी कर ली है. सूचना मिलने पर चित्तरंजन पुलिस व आरपीएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की. दूसरी घटना रेलनगरी के चार नंबर स्ट्रीट में हुई है. यहां भी बदमाशों ने बंद मकान को निशाना बनाने का प्रयास किया है, लेकिन ताला तोड़ने में सफलता हाथ नहीं लग पायी है. मकान मालिक ताला लगाकर बाहर गए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

