प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड सभागार में सोमवार को महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप से ई-केवाईसी करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक मधेश्वर कुमार, रोशन कुमार लोहरा, महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप के महत्व और इसके सही उपयोग की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने ई-केवाईसी के दौरान सामने आने वाली तकनीकी चुनौतियों, एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) की जटिलताओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही मोबाइल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया, जीरो डेज एडब्ल्यूसी (आंगनबाड़ी केंद्र) ओपनिंग तथा ऐप से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं को भी समझाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सेविकाओं को डिजिटल व्यवस्था से जोड़ना और पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभुकों की सही व अद्यतन जानकारी सुनिश्चित करना था. प्रशिक्षकों ने कहा कि इस तकनीक से कार्य में पारदर्शिता बढ़ेंगी. लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. प्रशिक्षकों ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐप से संबंधित हर तकनीकी समस्या का समाधान समय पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

