10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीष्मकाल में विद्यालय की संचालन अवधि पहले की भांति रहे: शिक्षक संघ

ग्रीष्मकाल में विद्यालय की संचालन अवधि पहले की भांति रहे: शिक्षक संघ

संवाददाता, जामताड़ा झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में तीन साल बाद शैक्षणिक सत्र नियमित हो रहा है. कोविड के कारण पिछले तीन वर्षों से सत्र जुलाई, जून और मई में आरंभ किया गया था. सरहुल अवकाश के बाद तीन अप्रैल से विद्यालयों में नए सत्र की शुरुआत होगी. विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों के परीक्षाफल का प्रकाशन किया जा चुका है. नए सत्र की तैयारी में प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षा विभाग तक पूरी तरह संकल्पित हैं. इस सत्र में बच्चों का नामांकन, नई किताबें, नई स्कूल ड्रेस, कलम, पेंसिल और बैग जैसी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे बच्चों में उत्साह और विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. कोविड से पहले ग्रीष्मकालीन विद्यालय का संचालन सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक किया जाता था. संघ के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने अनुरोध किया है कि ग्रीष्मकालीन विद्यालय संचालन की अवधि पूर्ववत रखी जाए, ताकि गर्मी के प्रतिकूल प्रभावों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel