10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने दक्षिणबहाल जोरिया पर डायवर्जन का किया शिलान्यास

जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा-चितरा रोड स्थित दक्षिणबहाल जोरिया पर डायवर्जन निर्माण का शिलान्यास किया.

संवाददाता, जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को जामताड़ा-चितरा रोड स्थित दक्षिणबहाल जोरिया पर डायवर्जन निर्माण का शिलान्यास किया. कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार उपेक्षा की जा रही है. राशि रोकी जा रही है. इस सौतेले व्यवहार के बावजूद जामताड़ा में विकास कार्यों की रफ्तार रुका नहीं है. कहा, सीएम हेमंत सोरेन के आशीर्वाद से पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करायी. आज उसी का परिणाम जनता के सामने है. इस वर्ष भारी बरसात में जामताड़ा शहर को करमाटांड़ और अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला यह पुल बह गया था. इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. व्यापारिक गतिविधियां ठप पड़ गयी थी. स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों, बुज़ुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को कई किलोमीटर घूमकर आना-जाना पड़ रहा था. केंद्र सरकार ने इस अत्यावश्यक कार्य के लिए एक भी पैसा उपलब्ध नहीं कराया. आज बहा हुआ पुल एक बार फिर अपने नये रूप में खड़ा हो रहा है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, कांग्रेस नेता कराली चरण सर्खेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel