संवाददाता, जामताड़ा. दुर्गापूजा के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कोर्ट रोड स्थित आवास पर महिला, पुरुषाें के बीच वस्त्र का वितरण किया. मंत्री ने कहा यह दिन मेरे लिए बहुत भावुक और ऐतिहासिक है. यह आयोजन मेरे लिए रस्म नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है. मेरे पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जो परंपरा शुरू की थी, मैं उसी राह पर चल रहा हूं. गरीब और जरूरतमंद बहनों में साड़ी बांटना और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा करना मेरे जीवन का उद्देश्य है. कहा कि मेरे पिता और गुरुजी शिबू सोरेन ने हमेशा जनता की सेवा की है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

