संवाददाता, जामताड़ा. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे. उन्होंने परिसदन में झामुमो जिला व नगर कमेटी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया. संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि देश में वोट चोरी अब सबके सामने उजागर हो चुकी है. केंद्र में जो सरकार बैठी है, वह भी वोट चोरी के जरिए ही बनी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश, हरियाणा में भी इसी तरह से चुनावों में धांधली कर सरकार बनाई गई थी और अब बिहार में भी वही साजिश चल रही है. पूर्व मंत्री ने झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी इस सरकार ने राज्य को नयी दिशा दी है. आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक झारखंड सरकार की चर्चा हो रही है. उन्होंने सरकार द्वारा कृषि, व्यापार, उद्योग, खेल, सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में हुए कार्यों को सराहनीय बताया. वहीं विधायक सत्येंद्र तिवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा, “जैसा करेंगे, वैसा भरना पड़ेगा. सत्येंद्र तिवारी ने विधायक रहते कई घोटाले किए हैं, जो अब जनता के सामने आ चुके हैं. उन्होंने विधायक निधि का दुरुपयोग किया. लोगों को धोखा दिया और अलकतरा घोटाला भी किया. अब उन पर आरोप तय होने का समय आ गया है. वहीं पूर्व मंत्री ने बताया कि उनके पीए मनोज झा के जीजाजी का आकस्मिक निधन हो गया. उसी सिलसिले में जामताड़ा आए हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, चमेली देवी, रवींद्रनाथ दुबे, परेश यादव, आनंद टुडू, असित मंडल, प्रो कैलाश प्रसाद साव, प्रदीप मंडल, सागीर खान, साकेश सिंह, किशोर रवानी, इम्तियाज अंसारी, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, बंटू आइजेक, लालू अंसारी, सुभाष मिर्धा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

