जामताड़ा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत जामताड़ा ने सभी 16 वार्डों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. नपं के ईओ सोमा खंडेत ने कंबल वितरण के दौरान वृद्ध, दिव्यांग, निराश्रित महिलाएं व सड़क किनारे जीवनयापन करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी. मौके पर ईओ सोमा खंडेत ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब तबके को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नगर पंचायत जामताड़ा हमेशा जनकल्याण के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है. आगे भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर चलाए जायेंगे. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद निलेश कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

